जिला मुख्यालय पर प्री ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के आधार पर किया जाएगा टीकाकरण
होशंगाबाद। राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 19 जुलाई सोमवार को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों हेतु 20 केंद्रों पर कोविड19 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला मुख्यालय पर टीकाकरण कोविन पोर्टल पर प्री ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से की जाएगा तथा शेष ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित कोविड -19 टीकाकरण सत्र पूर्व व्यवस्था के अनुसार ऑनसाईट पंजीयन अनसुार यथावत संचालित होगा। सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोविशील्ड वेक्सीन लगाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौंड ने बताया कि जिला मुख्यालय के केंद्रो पर आनलाईन प्री स्लॉट बुकिंग 16 जुलाई शुक्रवार को शाम 8:00 बजे से बुकिंग ओपन की जाएगी हितग्राहियों से अनुरोध किया गया है कि वें टीकाकरण के लिए अपना अपना स्लॉट बुक अवश्य कराएं।
जिला मुख्यालय पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में 400, शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद के 02 केंद्रों में 400-400 हितग्राहियों के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जोकि कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग के माध्यम से किये जाएंगे। अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व व्यवस्था के अनुसार ऑनसाईट पंजीयन व टीकाकरण किया जाएगा जिनमें इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 600, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में 300, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 02 केन्द्रों पर 200-200, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 300, पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत आरएनए स्कूल में 300, गाँधी स्कूल पिपरिया में 300, सुभाष सागर स्कूल पिपरिया में 200, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 200,
सिवनी मालवा के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी में 300, नेहरू स्कूल बानापुरा सिवनीमालवा में 300, कुसुम महाविद्यालय में 200, सुखतवा ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला सुखतवा में 200, पंचायत भवन ग्राम गजपुर में 200, सोहागपुर के अंतर्गत एसजे स्कूल सोहागपुर में 200, मंगल भवन सोहागपुर में 200 इस प्रकार कुल 6000 नागरिकों का कोविड टीकाकरण प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। समस्त संस्था प्रभारी को केंद्रों में भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।