हथगोला खाने से फटा गाय का जबड़ा, हिन्दूवादी संगठन ने दिया पुलिस को ज्ञापन

हथगोला खाने से फटा गाय का जबड़ा, हिन्दूवादी संगठन ने दिया पुलिस को ज्ञापन

इटारसी। सूरजगंज रोड (Surajganj Road) पर स्थित एफसीआई (FCI) के मैदान पर कुछ शिकारियों द्वारा विस्फोटक पदार्थ खुले मैदान में हथगोले बनाकर रखे जा रहे हैं। बुधवार को मैदान में चरने गई एक गाय ने यह बम निगल लिया, जिससे गोला उसके जबड़े में जाते ही फट गया, इससे गाय का पूरा जबड़ा फट गया है। लहुलुहान हालत में बेदम हो चुकी गाय को गौशाला में लाया गया है। गौ सेवक दीपू पठोदिया (Deepu Pathodia), लखन कश्यप (Lakhan Kashyap) उसका उपचार कर रहे हैं।

दीपू पठोदिया ने बताया कि कुछ माह पहले भी इसी तरह एक हथगोला खाने से एक बछड़े का जबड़ा फट गया था, काफी इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। सूरजगंज एफसीआई क्षेत्र के रिहायशी इलाके में विस्फोटक सामग्री और हथगोले रखने से लगातार गौवंशी मवेशी हादसे का शिकार हो रहे हैं। दूसरी बार इस तरह की घटना सामने आई है, इसके बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने थाने जाकर पुलिस ( Police) को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच करने एवं हथगोले बनाकर रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

युवाओं ने कहा कि इस तरह हथगोले खुले मैदान में रखने से बच्चे भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। बताया जाता है कि सूरजगंज एफसीआई के पीछे रहने वाले कुछ परिवार कच्ची शराब उतारने का कारोबार करते हैं, साथ ही जंगल में जाकर ये लोग जंगली सुअर का शिकार भी करते हैं, सुअरों को मारने के लिए कम मारक क्षमता वाले हथगोले बनाए जाते हैं, फटने के डर से हथगोलों को आसपास मैदान में फेंक दिया जाता है, जिसे खाकर मवेशी हादसे का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को हुई घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, पिछली घटना से पुलिस अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया, जिससे दूसरी मर्तबा यह हादसा हो गया।

घटना के बाद गौ सेवक सर्वहिन्दू संगठन के सदस्यों ने इटारसी पुलिस को एक ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। संगठन ने बताया कि ऐसी घटना सत्र 2020 में हो चुकी है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और हीला हवाला कर मामला रफा दफा कर दिया गया। भविष्य में इस प्रकार की घटनाऐं अज्ञात सुअर मार व्यक्तियों द्वारा न की जाये इसलिए उक्त संबंध में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!