क्रिकेट टूर्नामेंट : सुपर आठ में पहुंची 8 टीमें, कल रिजर्व डे

Post by: Rohit Nage

रेलवे (Railway) की अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) 12 बंगला रेल संस्थान ग्राउंड (Rail Institute Ground) पर आयोजित अंतर्विभागीय लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (Leather Ball Cricket Tournament) में आज 14-14 ओवर के दो मैच हुए।प्रथम मैच टीआरएस (TRS) और आईओडब्ल्यू (IOW) के बीच हुआ जिसमें टॉस (Toss) जीतकर आईओ डब्ल्यू की टीम ने बैटिंग (Batting) का निर्णय लिया। टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 88 रन बनाए। जवाब में उतरी टीआरएस विभाग की टीम ने 89 रन बनाकर बिना विकेट गंवाए मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच (Man of the Match) दीपक (Deepak) रहे जिन्होंने 35 रन बनाए एवं 1 विकेट (Wicket) लिया।
दूसरे मैच में एसएंडटी (S&T) एवं कमर्शियल (Commercial) के मध्य मुकाबला हुआ। एसएंडटी के 110 रन 5 विकेट जवाब में कमर्शियल टीम 14 ओवर 101 बना पायी। मैन आफ द मैच मनीष (Manish) एसएंडटी से रहे जिन्होंने तीन विकेट लेकर मैच को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टूर्नामेन्ट संरक्षक प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक शिवम कुलश्रेष्ठ (Shivam Kulshrestha) ने टॉस के बाद राष्ट्रगान के साथ आज के मैच प्रारंभ कराए। उनके अलावा पीके चतुर्वेदी (PK Chaturvedi), आरके पाण्डेय (RK Pandey), अजीत चतुर्वेदी (Ajit Chaturvedi) मैच के अतिथि रहे। सभी विभागों की 19 टीम में से 8 टीमों ने सुपर 8 में प्रवेश किया। कल रिज़र्व डे (Reserve Day) के उपरांत क्वार्टर फाइनल (Quarter Final), सेमीफाइनल (Semi-Final) एवं फाइनल (Final) के मैच होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!