ग्रैंड एवेन्यू कॉलोनी के पार्क में माता जगदंबा की प्रतिमा के समक्ष चौराहे रंगारंग कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्रैंड एवेन्यू कॉलोनी (Grand Avenue Colony) के पार्क में माता जगदंबा (Mata Jagdamba) की प्रतिमा लगातार चौथे वर्ष में स्थापित की गई है। प्रतिमा की स्थापना दिवस से ही प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जूनियर शशि कपूर (Junior Shashi Kapoor), लाफ्टर शो (Laughter Show) में अपनी पहचान बनाने वाले शानदार कॉमेडियन एवं मिमिकरी आर्टिस्ट प्रकाश पगारे (Comedian and Mimicry Artist Prakash Pagare) एवं पंकज तोमर द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, टी आई राम स्नेही चौहान, नगर पालिका में सभापति कल्पेश अग्रवाल, जेडआरयूसीसी के मेंबर व सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रमों का आनंद उठाया। माताजी की स्थापना के छठवें दिन एलकेजी कॉलोनी में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जूनियर शशि कपूर, लाफ्टर शो अपनी पहचान बनाने वाले शानदार कॉमेडियन एवं मिमिकरी आर्टिस्ट प्रकाश पगारे रहे। इसके अलावा संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में नागेश वर्मा, विशाल आमले, जीतू सोनी, रंजीत परदेसी, नीरज सोनी, पंकज तोमर, श्रीमती दिव्या दुबे, मिस्टर एंड मिसेज डॉक्टर गुप्ता ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा श्री चौधरी ने बांसुरी वादन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!