शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव के समापन पर हुई नृत्य प्रतियोगिताएं

शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव के समापन पर हुई नृत्य प्रतियोगिताएं

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College, Itarsi) की छात्राओं ने युवा उत्सव (Youth Festival) के अंतर्गत लावणी नृत्य, घूमर नृत्य, कुचिपूड़ी नृत्य आदिवासी नृत्य, पंजाबी नृत्य तथा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि नृत्य मानवीय अभिव्यक्तियों का एक रसमय प्रदर्शन है। लोक नृत्य मानव मन को आनंदित करके जीवन में उमंग की लहर चलाते हैं।

युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती पूनम साहू (Mrs. Poonam Sahu) ने कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में भाग ले रही हैं। छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए महाविद्यालय एक उचित मंच उपलब्ध करा रहा है। संचालक डॉ. शिरीष परसाई (Dr. Shirish Parsai) ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं धर्म के इतिहास में कई ऐसे प्रमाण मिलते हैं, जिससे सफल कलाओं में नृत्य कला की श्रेष्ठता सर्वमान्य प्रतीत होती है। महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. नेहा सिकरवार, प्रिया कलोसिया तथा करिश्मा कश्यप के निर्देशन में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया आरबी, द्वितीय स्थान शिवानी यादव तथा तृतीय स्थान हेमा पटेल को प्राप्त हुआ।

समूह नृत्य में प्रथम स्थान काशिफा ग्रुप, द्वितीय स्थान श्रेया ग्रुप तथा तृतीय स्थान हेमा ग्रुप को प्राप्त हुआ। आभार प्रदर्शन डॉ. श्रद्धा जैन ने किया। इस अवसर श्रीमती मंजरी अवस्थी, आनंद पारोचे, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, रविंद्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ श्रद्धा जैन, हेमंत गोहिया, प्रिया कलोसिया, श्रीमती शोभा मीना, करिश्मा कश्यप, एनआर मालवीय, राजेंद्र कुशवाहा तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: