आज 50 किसानों को डीएपी-यूरिया का वितरण, कल भी मिलेगी खाद

Post by: Rohit Nage

DAP-urea distributed to 50 farmers today, fertilizer will be available tomorrow also

इटारसी। विपणन संघ के खेड़ा स्थित खाद गोदाम से आज 50 किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है। कुल वितरण टोकन अनुसार आज 451 से 500 टोकन संख्या तक डीएपी, यूरिया और डीएपी, सुपर फास्फेट के विकल्प के तौर पर टीएसपी का वितरण हो रहा है।

खाद वितरण केन्द्र पर टोकन अनुसार खाद वितरण से भीड़ लगना बंद हो गयी है और किसानों को आसानी से खाद मिलने लगी है। केन्द्र पर आज 108 मीट्रिक टन डीएपी और 2360 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध थी। जिन किसानों को आज के टोकन नंबर मिलने थे, वही खाद प्राप्त करने आये थे जिससे कहीं भी किसी को परेशानी नहीं हुई। खाद का वितरण कल 500 नंबर टोकन से आगे किया जाएगा।

error: Content is protected !!