इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज प्रथम नगर आगमन पर यहां ओवरब्रिज तिराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जय किशोर चौधरी, राहुल चौर का आदित्य मैना, शुभम मैना ने ढोल एवं बाजे तथा पटाखों के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक हरिनारायण अग्रवाल, अवध पाण्डेय, दिलीप मैना, अशोक साहू, प्रकाश केवट, सोनू मैना, रोहित मैना, रोहन मैना, शशांक बस्तवार, अमन राजपूत, शुभम राजपूत, धर्म आर्य, विक्की कलोसिया, विनय कलसिया, सौरभ चौरे, गुड्डू, हरिद्वार, अहिरवार, मोनू सेजकर, अमन सोनी, अखिलेश केवट, मुकेश केवट, धीरज नरवर, दीपू चौरे, शिवम सोनी, शुभम सोनी, गौरव चौधरी, अभिषेक, अंकित टॉक, नीलेश रघुवंशी, फहीम खान, कुलदीप, प्रताप, संदीप सोनी एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।