इटारसी। जैन समाज के दशलक्षण पर्व (Dash lakshan Mahaparv) का शुभारंभ कल 10 सितंबर को होगा। यह महापर्व 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रम और प्रवचन होंगे।
समाज के सुधीर जैन ने बताया कि दशलक्षण महापर्व के मौके पर प्रथम दिन प्रातः 8 बजे झंडावंदन होगा। प्रातः 8:15 से 9:15 तक श्री तीन बत्तीसी जी पाठ, 9:15 से 10 बजे तक आशीष शास्त्री टीकमगढ़ के प्रवचन, 10 से 12 बजे तक वृहद मंदिर विधि, दोपहर 12 से 12:45 बजे तक युवा परिषद द्वारा भजन एवं आरती, प्रभावना, सायंकाल 8:15 से 9 बजे तक लघु मंदिर विधि और रात 9 बजे से आशीष शास्त्री के प्रवचन होंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दशलक्षण महापर्व का शुभारंभ कल झंडावंदन से

For Feedback - info[@]narmadanchal.com