अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
इटारसी। कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा (Girls Education Complex Pawarkheda) में 100 बिस्तरों का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर (Covid Health Care Center) तैयार हो गया है। सेंटर पर कोविड मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाओं एवं अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने भ्रमण के दौरान पवारखेड़ा सेंटर को डीसी एचसी के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए थे। यह कोविड मरीजों के उपचार में उपयोगी साबित होगा। आज जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) और एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने सेंटर का निरीक्षण कर वहां मौजूद स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएमओ हेमेश्वरी पटले भी मौजूद थीं। बता दें कि पवारखेड़ा सेंटर पर भोजन, पेयजल, रोशनी, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए नगरपालिका का अस्थाई कार्यालय बनाया गया है, जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक संचालित किया जाएगा। सेंटर पर मरीजों की सुविधाओं हेतु हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से मरीज हर जरूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में क्वारंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेंटर एवं डसीएचसी, यह तीनों व्यवस्थाएं संचालित की जाएगी।