इटारसी। बीती रात भोपाल-इटारसी रेल ट्रेक (Railway Track) पर मृत मिले युवक और युवती की पहचान हो गयी है। युवक बाबई और युवती इटारसी की रहने वाली थी। युवती विवाहित थी, लेकिन पति से अलग होशंगाबाद में रह रही थी।
पुलिस जांच में युवक और युवती के बीच जान पहचान सामने आई है, हालांकि प्रेम प्रसंग की पुष्टि नहीं हुई है। युवती का विवाह बनखेड़ी के युवक से हुआ था, हालांकि 2 साल से वह पति से अलग होकर रह रही थी। युवक बाबई के ग्राम जावली का रहने वाला विश्राम नागवंशी था। माना जा रहा है कि दोनों ने रात 2 बजे के आसपास ट्रैक पर अपनी जान दी है। हालंाकि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, और प्राथमिक तौर पर दोनों में जान पहचान सामने आयी है। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम (PM) के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
रेल ट्रैक पर मृत मिले युवक-युवती की पहचान हुई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
