इटारसी। आज शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में सत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय में छात्राओं को जागरूक करने के लिए मतदान की लिए इव्हीएम (EVM) क्यों आवश्यक है, विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में मतदान के प्रति रुचि को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही लोकतंत्र में मत के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान बताया गया कि एक-एक मत से लोकतंत्र मजबूत होता है और लोकतंत्र में आम जनता की भूमिका सुनिश्चित होती है। स्वीप कार्यक्रम के नोडल रविंद्र चौरसिया (Ravindra Chaurasia) ने कहा कि वोट डालना न केवल हमारी जिम्मेदारी है बल्कि हमारा अधिकार भी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक स्नेहांशु सिंह (Snehanshu Singh), डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट (Dr. Mukesh Chandra Bisht), डॉ. हर्षा शर्मा (Dr. Harsha Sharma), डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya), श्रीमती पूनम साहू (Mrs. Poonam Sahu) एवं छात्रायें उपस्थित रहे।