इटारसी। जिले के प्रभारी और खनिज साधन तथा मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Minister Brijendra Pratap Singh) के इटारसी आगमन पर मप्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट कर शिक्षकों की समस्या पर चर्चा की। इस दौरान सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh), होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma )भी मौजूद थे।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल संभागीय सचिव नवीन पटेल एवं जिला सह संयोजक कोमलसिंह कुर्मी के नेतृत्व में मिला। शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग में वर्षों से नियम विरुद्ध शिक्षकों का अटैचमेंट एवं स्थांतरित शिक्षकों को आज तक कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर मंत्री को अवगत कराया। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल में संजय गौर, मालिकजी पटेल, विनोद मालवीय, साधराम, रामविलास मालवीय, अतुल दुबे, एसआर पटेल, रामवीर सिंडोसकर, राजकुमार दुबे, प्रमोद भार्गव, अजीत भदौरिया, विनोद बिहारी पटेल पूजा सोलंकी, आशा नागले, शैलजा पटेल, राजेन्द्र चौरे, महेश रैकवार, नर्मदा प्रसाद पटेल आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रभारी मंत्री से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com