इटारसी। खुले आसमान के नीचे रहने वाले बेघर लोगों को तेज ठंड से बचाने के लिये अलाव की व्यवस्था करने की मांग पार्षद कीर्ति दुबे ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से की है।
बदलते सर्द मौसम और तेज ठंडी हवाओं से अत्यधिक ठंड को देखते हुए वार्ड नंबर 32 की भाजपा पार्षद कीर्ति दुबे ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे से कुछ चिह्नित स्थानों पर शाम को अलाव जलाने की मांग की है।
पार्षद श्रीमती दुबे ने कहा कि अभी हाल में मौसम में बदलाव की वजह से शाम को अत्यधिक तेज ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से आम नागरिक और बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए स्टेशन रेन बसेरा के पास, व्यस्ततम जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड आदि पर अलाव जलाना निश्चित करें जिससे नागरिक व आम जनता को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि एक अलाव इटारसी थाना प्रांगण में भी जले जिससे रात भर जनता की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों को भी तेज ठंड से राहत मिल सके।