– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज सोमवार को एमजीएम कालेज इटारसी (MGM College Itarsi) में वाटर कूलर (Water Cooler) की मांग को लेकर प्राचार्य पीके पगारे (Principal PK Pagare) को ज्ञापन सौंपा है। परिषद के एमजीएम महाविद्यालय अध्यक्ष कुनाल सराठे (Kunal Sarathe) के नेतृत्व में ज्ञापन देने के समय अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।
श्री सराठे ने बताया कि छात्रों के पेपर का समय है और भीषण गर्मी का दौर आने वाला है, इसलिए हम छात्र हित में शासन से वाटर कूलर की मांग करते हैं। कॉलेज (College) में अभी ठंडे पेयजल की व्यवस्था नहीं है। हमारे छात्र-छात्राएं शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होते हैं, इसलिए हमारे महाविद्यालय में दो वाटर कूलर लगाए जाएं जिससे छात्र छात्राओं को परेशान नहीं होना पड़े।
प्रांत कार्यकारणी सदस्य आरती बस्तवार (Aarti Bastwar) ने बताया कि एमजीएम कालेज की छात्राओं ने बताया है कि वे घर से पानी लाते हैं। गर्मी ज्यादा होने पानी खत्म होने के बाद परेशानी हो जाएगी। कालेज में ठंडे पानी की व्यवस्था होना चाहिए। विद्यार्थियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज प्राचार्य पीके पगारे को ज्ञापन सौंपा है।
इस अवसर पर परिषद के नगर मंत्री कुलदीप डागर, उपाध्यक्ष काजल बस्तवार, निखिल प्रजापति, सह मंत्री शिवम, आयुशी अग्रवाल, विद्यालय प्रमुख आर्यन तिवारी, सविता केवट, अंजलि मालवीय, देवा भाट, सौरभ सेठ चौधरी, विपुल तिवारी, अनुग्रह लुकस, अंशुल, रितिक दुबे, देवेन्द्र यादव, शिवा सोनी, राहुल मालवीय, शुभम शुक्ला, तुषार भूमरकर साहिल प्रजापति, शुभम, रोहित, चन्द्रकांत झरिया, उदय साहू, शुभम मालवीय, भारती, रजनी, हिमांशु, सूरज और परिषद के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।