इटारसी। वरिष्ठ अधिवक्ता और मप्र कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के सचिव रमेश के साहू (Secretary Ramesh K Sahu) ने प्रदेश सरकार से इटारसी में विद्युत शवदाह यूनिट स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी विद्युत शवदाह गृह (Electric crematorium) बनाने पर जोर दिया है। साहू ने कहा कि इटारसी के आईएसओ शांतिधाम में प्रमोद पगारे के समर्पण, दूरदृष्टि और सूझबूझ के कारण प्रतिदिन 20-20 अंतिम संस्कार संभव हो पा रहे हैं। उन्होंने ऐसी भयावह परिस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से निवेदन किया है कि त्वरित संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इटारसी शांतिधाम में विद्युत शवदाह यूनिट की स्थापना चीफ जस्टिस मो.रफीक व अतुल श्रीधरन के दिशा निर्देशों के आलोक में करायी जाए ताकि लकड़ी की कमी होने पर भी अंतिम संस्कार में असुविधा न हो।