पेरेन्ट्स के सामने किया सीखी गतिविधियों का प्रदर्शन

पेरेन्ट्स के सामने किया सीखी गतिविधियों का प्रदर्शन

वर्धमान स्कूल में वैश्य समाज के बच्चों के समर कैंप का समापन
इटारसी। आज वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhman Public School) में समर कैंप (Summer Camp) के समापन समारोह में सतीश बैशाखिया, दीपक जैन,अल्पना जैन और भारती अग्रवाल के आतिथ्य में वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन (Chairman) प्रशांत जैन, पवन जैन, रचना जैन, प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा एवं वर्धमान जूनियर प्रभारी सुश्री पूजा पटेल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन किया।

Vardhman 1
समर कैंप में बच्चों ने सीखी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन उनके अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट (Certificate) प्रदान किए। समर कैंप में विद्यार्थियों को स्वीमिंग (Swimming), स्कैटिंग (Skating), कराते (Karate), योगा मेडिटेशन (Yoga Meditation), डांसिंग (Dancing), ब्रेन जिम कैलीग्राफी (Brain Gym Calligraphy), किचन एक्टिविटीज (Kitchen Activities) जैसी कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अतिथियों ने मंच के माध्यम से समर कैंप की सराहना की। स्कूल के चेयरमैन प्रशांत जैन और प्राचार्य वर्षा मिश्रा ने समर कैंप में सहभागिता लेने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वर्धमान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं राखी चौरे, प्रीति चौहान, रोशनी कुशवाहा, श्रीजा सनोज, स्वाति नीलम, रत्ना ठाकुर, धनराज केवट, राकेश वर्मा एवं गौतम काजवानी की विशेष सहभागिता रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!