इटारसी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख भंवर सिंह चौहान एवं नर्मदा पुरम विभाग संगठन मंत्री वीर सिंह योगी से इटारसी प्रवास के दौरान रेस्ट हाउस परिसर में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भेंट की। नर्मदापुरम विभाग संगठन मंत्री वीर सिंह योगी ने कहा कि हमें गृह युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए और साप्ताहिक एकत्रीकरण कर मैदान में प्रहार लगाना चाहिए, जो सही ढंग से ज्यादा से ज्यादा प्रहार लगाएगा वही तलवार भी चला पाएगा।
प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख भंवर सिंह चौहान ने कहा कि हमें अपने मोहल्ले के मंदिरों को केन्द्र बनाकर एकत्रीकरण कर साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं एवं सभी के बीच समरसता का भाव होना चाहिए। बैठक के बाद मातृशक्ति नगर संयोजिका अनिता तिवारी के आवास पर स्वागत सम्मान एवं अल्पाहार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर परिचय प्राप्त करने के बाद बाल संस्कार केंद्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें 10 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालकों को प्रशिक्षित कर बजरंगी सेना का निर्माण करना चाहिए।
उक्त अवसर पर विहिप जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत, जिला धर्म प्रसार प्रमुख भारत सिंह राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, नगर कार्य अध्यक्ष महेश वालेचनी, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा, नगर मंत्री यश शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी, गौरक्षा प्रमुख त्रिवेंद्र चंदेले, गौसेवक लखन कश्यप, अजय सिंह भदौरिया, रोहन मालवीय, विशाल केवट, आकाश मेहरा एवं मातृशक्ति जिला संयोजिका तरुणा सोनी, नगर संयोजिका अनिता तिवारी, आरती मालवीय, अर्चना सातपुते आदि मातृशक्ति उपस्थित रहीं।