- भूसा, चारा, पानी और सफाई के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टर संतोष तिवारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने नगर की समस्त गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को गौ शालाओं के गायों के लिए पर्याप्त भूसा, चारा, पानी और सफाई करने के निर्देश दिए।
फिल्टर प्लांट के पास स्थित गौशाला का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टर व सीएमओ ने किया तथा जन्माष्टमी को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान गौशाला के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए चारा, भूसा, पानी और स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला में पर्याप्त रोशनी होना चाहिए। कोशिश करें कि स्थानीय लोगों को गौशाला से जोड़ें तथा उनकी मदद लें।