इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह ने भाजपा नेता, पत्रकार दिनेश शर्मा को जिला योजना समिति और नगर पालिका में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
श्री शर्मा इससे पहले भी सांसद के प्रतिनिधि रहे हैं। श्री शर्मा के पिछले अनुभव और कार्यप्रणाली को देखते हुए सांसद श्री सिंह ने उन्हें जिला योजना समिति नर्मदापुरम और नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में सांसद प्रतिनिधि नामित किया है। श्री शर्मा की इस नियुक्ति पर इनके मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।