होशंगाबाद। आज ग्राम पंचायत रढाल की गौशाला (Gaushala) के संरक्षण के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गौशाला में पशुओं की देखरेख में आ रही समस्या के संंबंध में चर्चा कर आपसी सहमति से नयी संरक्षण समिति गठित करने पर सहमति व्यक्त की गई है। आगामी दिनों में बैठक करके संरक्षण अध्यक्ष एवं अन्य पदों का चयन करके गौशाला संचालन का दायित्व तय होगा।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मनोज साहू, पूर्व सरपंच विजयराम मीना, पूर्व सरपंच रामेश्वर प्रसाद मीना, सरपंच कन्हैया लाल वर्मा, प्रभु मीना दिनेश मीना, शिब्बू यादव संदीप ठाकुर, राजेश पाल बृज गुरुजी एवं जनपद पंचायत के सब इंजीनियर हर्षेन तिवारी, रोजगार सहायक दिनेश मीना स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं आसपास के ग्रामों के वरिष्ठजन उपस्थित थे।