सिवनी मालवा। जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम (District Education Officer Narmadapuram) के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय (Block Level) मासिक बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्याम सिंह रघुवंशी बीईओ (BEO) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्लॉक के समस्त प्राचार्य हाई स्कूल(High School) एवं हायर सेकेंडरी (Higher Secondary) उपस्थित थे।
बैठक में कक्षा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा (Board Exam) परिणाम तथा स्थानीय परीक्षा परिणाम कक्षा नवमी एवं 11वीं की समीक्षा की 85 प्रतिशत से अधिक हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा छात्रों की सूची 70 प्रतिशत से अधिक एवं 85 प्रतिशत से कम हाई स्कूल परीक्षा छात्रों की सूची एल्यूमिनी मीट (Alumni Meet) संपर्क सूची भी प्राचार्यों से प्राप्त की गई। विद्यालय में किन वस्तुओं की आवश्यकता है, समर कैंप (Summer Camp) के संबंध में भी विस्तृत निर्देश दिए। हाई स्कूल एवं उत्तर माध्यमिक विद्यालय में स्वीकृत कार्य एवं रिक्त पदों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मांगी गई। समय सीमा में देने के निर्देश बीईओ ने दिए। स्टॉक पंजी निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय में मांगी है तथा निशुल्क पाठ्य पुस्तक मांग पत्र की जानकारी दी। 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले हाई स्कूल के छात्र छात्राओं की काउंसलिंग (Counseling) 12 मई 2022 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, 85 फीसद से अधिक अंक लाने वाले हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा छात्र छात्राओं की काउंसलिंग 13 मई 2022 को उत्कृष्ट विद्यालय में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों करेंगे।
शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
