इटारसी। रेत खदान (Sand mine) में होने वाले विवाद, मारपीट और खून-खराबा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से विफल हो रहा है। आज फिर होरियापीपर रेत खदान पर रेत कंपनी के कर्मचारियों और ग्रामीणों में संघर्ष के बाद मारपीट हुई और इसमें काफी खून-खराबा हो गया। घटना में पांच लोग जख्मी हुए जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार होरियापीपर रेत खदान पर आरकेटीसी कंपनी के कर्मचारियों पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि ग्रामीणों के एक दल ने बिना मौका दिये कंपनी कर्मचारियों पर हमला किया था। दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलीं। घटना दोपहर 1 बजे उस वक्त हुई जब कंपनी के कर्मचारी ग्रामीणों को अवैध रेत उत्खनन (illegal sand mining) करने से रोकने गए थे। खदान के कर्मचारी ग्रामीणों ने बिना मौका दिये किया जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 5 लोगों को आई चोटें, जिसमें से एक कर्मचारी अमरीश की हालत गंभीर है। हमले में घायल कर्मचारियों को नर्मदा अस्पताल हॉशंगाबाद में भर्ती किया गया है।