इटारसी। महज 18 वर्ष की आयु में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले हेमू कालाणी के शहीदी दिवस पर शनिवार की शाम को नगर पालिका प्रांगण में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में जरूरतमंदों को कपड़ों का वितरण किया गया।
अमर शहीद हेमू कालाणी के शहादत दिवस 21 जनवरी को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा, महिला शाखा एवं युवा शाखा सहित समस्त सिंधी समाज के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जरूरतमंदों को नवीन वस्त्रों का वितरण किया गया। नगर पालिका कार्यालय के परिसर में शनिवार की शाम को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं वार्ड 30 के पार्षद धर्मदास मिहानी, सचिव कैलाश नवलानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, महामंत्री देवानंद लखानी, युवा शाखा अध्यक्ष रिक्की वलेचानी, महामंत्री मुकेश खुरानी, उपाध्यक्ष गौरव फुलवानी एवं अन्य पदाधिकारियों ने शहीद हेमू कालाणी के चित्र के समक्ष कैंडल प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किए और शहीद हेमू कालाणी अमर रहे के नारे लगाए। इसके पश्चात जरूरतमंद महिला, पुरुष एवं बच्चों को कतारबद्ध खड़ा कर नवीन वस्त्रों का वितरण शुरू किया गया। करीबन एक सैकड़ा से अधिक जरूरतमंद लोगों को कपड़े बांटे गए। नए कपड़े पाकर गरीब परिवारों के लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। वहीं छोटे-छोटे बच्चे खुशी से झूम उठे।
इस संबंध में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी ने बताया कि शहीद हेमू कालाणी के शहादत दिवस पर उनको याद करते हुए नवीन वस्त्रों का वितरण जरूरतमंदों को कराया गया। भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहीद हेमू कालाणी का देश के प्रति शहादत देना राष्ट्रप्रेम को झलकाता है। उनके शहीदी दिवस पर जरूरतमंदों को नवीन वस्त्र बांटे गए। इस अवसर पर महेश वलेचानी, मनीष वसानी, कमल लालवानी, मनीष सेतपालानी, महेश गेलानी, बग्गा देवानी, श्याम शिवदासानी, अनिल मिहानी, बिन्नी बजाज, बिट्टू खुरानी, जय कुमार कलवानी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।