इटारसी। गले लगे न हाथ मिलायें, प्रणाम, नमस्ते या तिलक लगायें, मास्क लगायें, दो गज दूरी बनायें, होली का पर्व कोरोना मुक्त मनायें। यह संदेश देते हुए आज डिप्टी एसएस विनोद चौधरी के नेतृत्व में उनकी रेलवे कर्मचारियों की टीम और शहर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज बाजार क्षेत्र में परंपरागत गुलाल की पुडिय़ा और मास्क का वितरण किया।
रेलवे में डिप्टी एसएस विनोद चौधरी और उनकी टीम त्योहारों के मौकों पर इस तरह के प्रयोग करती रहती है तो गर्मी में पानी बचाओ की भावना लेकर कई अवसरों पर सेवा भी करते हैं। गणेश उत्सव के दौरान मिट्टी की मूर्तियां बनाकर उनका वितरण, गर्मी में पक्षियों के लिए जल के सकोरे, पक्षियों के घोंसले, किसी समारोह में स्टील के गिलास लेकर जलसेवा के लिए पहुंचना जैसे कई ऐसे काम इस टीम के माध्यम से किये जाते रहे हैं। आज उनके साथ रेलकर्मी गोपाल प्रसाद, वीरबल सिंह और उनके परिवार के सदस्य अर्चना चौधरी, अनुष्का चौधरी, राशि चौधरी, आयुष चौधरी एवं सोनाली प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता अखिल दुबे, अनुराग दीवान व अन्य ने गुलाल और मास्क की पुडिय़ा वितरण में सहयोग किया। चौधरी ने बताया पिछले वर्ष उनकी टीम ने ऐसे पांच हजार पैकेट्स बांटे थे। इस वर्ष इस पैकेट में गुलाल के साथ मास्क भी रखा है। इस वर्ष चार हजार पैकेट्स बने हैं जिनमें से एक हजार बीना, एक हजार होशंगाबाद, पंद्रह सौ इटारसी और आसपास के गांवों में वितरित किये गये हैं। उन्होंने