पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंली अर्पित कर किए श्रद्धासुमन अर्पित
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जिला होशंगाबाद की प्रथम परिचय बैठक शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय होशंगाबाद में संपन्न हुई। भाजपा जिला पदाधिकारियों ने मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके पश्चात पार्टी के पितृपुरूष श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (BJP District President Madhavdas Agrawal) ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराकर उन्हें आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के सभी कार्यक्रमों को आप और हम सभी मिल-जुलकर पहले से अधिक तीव्र गति से बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे एवं पं. दीनदयाल जी के एकात्ममानववाद और समाज के अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने में मदद करेंगे। बैठक के अंत में जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे (District General Secretary Prasanna Harne) ने समस्त जिला पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय मंत्री शंभू सोनकिया, जिला महामंत्री प्रीति शुक्ला, मुकेश चन्द्र मैना सहित जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री एवं जिला पदाधिकारीगण मौजूद थे।