इटारसी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार ने कांग्रेस नेता अरुण तिवारी के साथ सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढिकवाड़ा, ग्राम माछा एवं पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचलावरा में कांग्रेसियों से मुलाकात की। ग्राम शोभापुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद साहू के निवास स्थान पर पहुंचे। यहां सुधीर पटेल के साथियों ने श्री पांडेय का स्वागत किया।
ग्राम महुआ खेड़ा में गुड्डू शुक्ला, ग्राम ढिकवाड़ा में मंजेश पटेल, ग्राम माछा में संजू ठाकुर, बृज किशोर ठाकुर, ग्राम पचलावरा में कमलेश चौधरी द्वारा आयोजित भजन प्रतियोगिता में शामिल हुए। पिपरिया में धर्मेंद्र नागवंशी के निवास पर पहुंचे। कांग्रेस नेता तुलसीराम कीर के पिताश्री स्वर्गीय रतन लाल कीर निधन पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। शिवाकांत गुड्डन पांडेय ने करणपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरगोविंद पुरवइया के निवास पर उनसे मुलाकात की। सोहागपुर में गुड्डू चौधरी के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट की।








