नर्मदापुरम। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अभी होशंगाबाद के नाम से ही जाना जाएगा। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व में बैंक का नाम होशंगाबाद के स्थान पर नर्मदापुरम की सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई थी, किन्तु भारतीय रिजर्व बैंक केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई के द्वारा अभी तक बैंक के नाम परिवर्तन के संबंध में अनापत्ति नही दी गई है।
अत: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नर्मदापुरम को अनापत्ति प्राप्त न होने तक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक होशंगाबाद के नाम से ही जाना जाए एवं समस्त पत्र व्यवहार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक होशंगाबाद के नाम से ही किये जाए। अनापत्ति प्राप्त होने पर सूचना दी जाएगी।