बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा बुधवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (District Crisis Management Group) के सदस्यों से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन एवं संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को जिला अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी तारतम्य में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, अरूण गोठी, जआशीष पांडे, परमजीत सिंह बग्गा, डॉ. अरुण जयसिंहपुरे, मंजीत सिंह साहनी, मनोज भार्गव, बंटी मोटवानी, धीरज हिराणी एवं विनय भावसार द्वारा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। सदस्यों द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति देखी गई एवं बलून हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया, व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. ए.के. तिवारी एवं आरएमओ डॉ. रानू वर्मा द्वारा सदस्यों को स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति देखी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com