जिला निर्वाचन अधिकारी ने इटारसी में किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इटारसी में किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

इटारसी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (Collector and District Election Officer) नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने गुरुवार को इटारसी (Itarsi) में तहसील कार्यालय अंतर्गत निर्वाचन शाखा एवं इटारसी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले कलेक्टर तहसील इटारसी कार्यालय पहुंचे उन्होंने यहां निर्वाचन शाखा में मतदान केंद्रों पर फॉर्म नंबर 6 (मतदाताओं के नाम अधिक जोड़े गए हैं) तथा फॉर्म नंबर 7 (मतदाताओं के नाम अधिक काटे गए हैं) की जांच की।

इस दौरान उन्होंने खुद ऑनलाइन (Online) आवेदनों को ओपन कर उनके निराकरण की स्थिति देखी। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाता सूची में अधिक एवं कम नाम जोडऩे वाले केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम मेहरागांव (Village Mehragaon) के मतदान केंद्र क्रमांक 236, 237 तथा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordinance Factory) अंतर्गत मतदान केंद्र 238, 239 का अवलोकन किया। साथ ही संबंधित बीएलओ (BLO) से चर्चा कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यालय क्रमांक 1 ऑर्डनेंस फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पाठ्य पुस्तक वितरण एवं साइकिल वितरण की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल प्राचार्य को निर्देशित किया कि साइकिल वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी श्रीमती नीता कोरी (SDM Itarsi, Smt. Neeta Kori) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!