नर्मदापुरम। कल 21 जून को नवमे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर जिला स्तरीय आयोजन नर्मदा (Narmada) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर किया जाएगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘वसुदेव कुटुम्बकम के लिए योग’ है।
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सेठानी घाट नर्मदापुरम (Narmadapuram) में कार्यक्रम होगा। योग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 बजे सेठानी घाट पहुंचना होगा। छह बजकर दो मिनट पर अतिथि उद्बोधन, प्रात: 6:18 बजे मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों का सीधा प्रसारण, सुबह 7 से 7:45 बजे तक सामान्य योग अभ्यास, 7:50 पर कार्यक्रम की समाप्ति होगी।