नर्मदापुरम। जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान (District Transport Officer Nisha Chauhan) के साथ विभागीय दल, आरटीओ सलाहकार तथा बस ऑपरेटरों (bus operators) ने मिलकर उत्तम कृषि केंद्र में पौधारोपण किया। पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य शुद्ध हवा, शुद्ध जीवन दायिनी वायु के लिए जन मानस में जागरूकता लाना रहा।
भिन्न प्रकार के फलदार, छायादार, तथा औषधीय पौधे रोपे। पौधरोपण के अंतर्गत लगभग 35 पौधे लगाए। पौधारोपण कार्यक्रम के बाद वायु दूत एप में विभिन्न प्रजाति के पौधों की फोटो अपलोड की जिसमें उपसंचालक उद्यानिकी का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में आरटीओ निशा चौहान, उपसंचालक उद्यानिकी सीता उइके (Sita Uike), आरजे फौजदार (RJ Faujdar), संजू शिवहरे ((Sanju Shivhare)) के साथ बड़ी मात्रा में प्रकृति प्रेमी शामिल रहे।