इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में डॉक्टर्स डे (Doctor’s Day) के उपलक्ष्य में समाजसेवी संजय मिहानी (Sanjay Mihani) ने चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी (Superintendent Dr. Rakesh Chaudhary) सहित अन्य सभी डाक्टर्स का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने पीडि़त मानवता की सेवा में लगे डाक्टर्स का इस सेवा कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्जन डॉक्टर अर्पित त्रिवेदी, चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. विकास जैतपुरिया, डॉ. आभा जैन, डॉ.अखिलेश योना, डॉ. विवेकचरण दुबे, डॉ.आभा दुबे, डॉ प्रियंका मिश्रा, डॉ.अनिकेत सिंह, डॉ.वंदना योना, डॉ विजया टिकरिया, डॉ.उदित भट्ट, डॉ.अभिषेक अग्रवाल, डॉ.अनिल भूनकर, डॉ. रूचिता पथोरिया, डॉ.रिचा राय डॉ. ज्योत्सना, डॉ. नितेश दीवान, डॉ.प्रैसी यासुदास पावल्या सहित चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।