नर्मदापुरम। लोकायुक्त (Lokayukta) द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गये नर्मदापुरम (Narmadapuram) के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) प्रदीप मोजेस का तबादला बुरहानपुर हो गया है।
अब डॉ. दिनेश दहलवार नर्मदापुरम के नये सीएमएचओ होंगे। वे अभी तक यहां सिविल सर्जन (Civil Surgeon) का कार्यभार संभाल रहे थे। डॉक्टर प्रदीप मोजेश को बुरहानपुर (Burhanpur) का मुख्य अस्पताल अधीक्षक प्रभारी सिविल सर्जन बनाया है।