रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेलवे स्टेशन के फूड स्टॉल के किचिन में गंदगी पर डीआरएम ने लगाया जुर्माना

  • – डीआरएम ने रेलवे स्टेशन, अस्पताल, कॉलोनी एवं टीटी रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने आज शनिवार 25 मई 2024 को इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत स्टेशन योजना के तहत इटारसी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज पर व्यवस्थाएं देखी एवं कार्य क्षमता को परखा। साथ ही स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर प्रगति की समीक्षा की।

किचिन में गंदगी पर नाराजी

डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित फूड स्टाल के किचन का भी निरीक्षण कर वहां पसरी गंदगी पर अपनी नाराजी व्यक्त करते हुए संबंधित लाइसेंसी पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने इटारसी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के कार्यो से मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया गया।

रेलवे अस्पताल में किया निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ इटारसी रेलवे अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की कार्यशैली की जांच की। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था, जिससे उनकी कार्यक्षमता और संतुष्टि बढ़े।

टीसी विश्राम कक्ष का निरीक्षण

इसके अलावा, मंडल रेल प्रबंधक ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ टिकट चेकिंग स्टाफ विश्राम कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की सुविधाओं की जांच की और सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों को उचित आराम और सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उनके आराम और सुविधा का ध्यान रखना आवश्यक है।

रेलवे कालोनी का निरीक्षण

उन्होंने रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया और आवासीय सुविधाओं, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे कर्मचारियों के आवासीय क्षेत्रों में सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके।

विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक ने भोपाल से इटारसी तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक और सिग्नलिंग की नियमित जांच आवश्यक है। निरीक्षण के उपरांत, मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में सुधार और कर्मचारियों की भलाई के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है।

ये अधिकारी रहे साथ

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजय डोगरा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) ऋतुराज शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अभिषेक मिश्रा एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) संजय मानोरिया सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News