भोपाल। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने ठंड के मौसम में मंडीदीप-मिसरोद-हबीबगंज रेल खण्ड पर शीतकालीन गश्त (पेट्रोलिंग) कर रहे रेलकर्मी रेल पथ अनुरक्षकों (पेट्रोलमैनों) के कार्य की जांच के लिए गत देर रात में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने मिसरोद स्टेशन पर पैट्रोलमैनों से बातचीत की और इमरजेंसी के दौरान ट्रैक सुरक्षा, जैसे वेल्ड / रेल फ्रैक्चर आदि के समय होने वाली कार्रवाइयों के बारे में जानकारी ली। पैट्रोलिंग की निगरानी के लिए जीपीएस उपकरणों के साथ कोल्ड वेदर पैट्रोलिंग एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों को भी परखा।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने पेट्रोलमैनों से संरक्षा संबंधी कई प्रश्न किये, जिनके संतोषजनक उत्तर से खुश होकर पुरस्कार की घोषणा की। मण्डल रेल प्रबंधक ने पेट्रोलमैनों के साथ सर्द रात में समय बिताया और उन्हें उपलब्ध सुविधाओं तथा उनकी व्यक्तिगत एवं कार्य सम्बंधी समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की और उनका उत्साहवर्धन किया। इसी तारतम्य में उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर चल रही शंटिंग गतिविधियों का भी जायजा लिया और कर्मचारियों को सही नियमों की जानकारी दी।
मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि कड़ाके की ठंड, अंधेरे और बीहड़ में हमारे कर्मचारी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं, उनकी ज़रूरतों और समस्याओं को समझना ज़रूरी है। उनके इस औचक निरीक्षण में संरक्षा कर्मियों की सतर्कता, नियमों व कार्य पद्धति की जानकारी व अनुशासन को जांचा गया व उनका उत्साहवर्धन किया गया। सर्द रात में अपने अपने कार्य में लीन इन कर्मचारियों के चेहरों पर अपने मुखिया के इस उत्साहवर्धन से बहुत ख़ुशी झलक रही थी।