भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन व 11 करोड़ की हेरोइन बरामद

Post by: Rohit Nage

Drone and heroin worth Rs 11 crore recovered on India-Pakistan international border
  • भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित सीमा चौकी नीलकंठ के इलाके में एक ड्रोन बरामद किया

बीकानेर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल की चौकसी, सक्रियता से भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन और 11 करोड़ की हेरोइन बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की सीमा पार से बढ़ती तस्करी के मद्देनजर उपमहानिदेशक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर अजय लूथरा ने अपने इलाके के अंतर्गत सघन चौकसी बढ़ाई।

मंगलवार रात भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित सीमा चौकी नीलकंठ के इलाके में एक ड्रोन बरामद किया गया। इसके अलावा उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा के दिशा-निर्देश के अनुसार कमांडेंट 114 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल महेंद्र सिंह के कार्मिकों और फील्ड सामान्य शाखा के निरीक्षक तारा चंद यादव और उसकी टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इसी सर्च अभियान के फलस्वरूप बुधवार की दाे किलो साै ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये है। इस मामले की जांच पुलिस थाना खाजूवाला को दी गई। पुलिस अपनी अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!