धान की उपज के भाव कम होने से मंडी में आवक पर पड़ा असर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शहर की कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) में धान की उपज के भाव कम हो जाने की वजह से आवक पर असर पड़ा है। अब क्षेत्र के किसानों द्वारा अपनी उपज कम मात्रा में लाई जा रही है।

कृषि उपज मंडी में कुछ दिन पहले तक 5000 से 10000 ट्राली (trolley) धान की उपज की खरीदी मंडी व्यापारियों के द्वारा की जा रही थी। लेकिन दिसंबर के आखिर सप्ताह में अचानक धान की उपज के भाव में कमी आ गई। जिसके चलते अब कृषि उपज मंडी में जरूरतमंद किसानों के द्वारा ही धान (paddy) की उपज लेकर आई जा रही है और क्षेत्र के किसान अपनी उपज विक्रय के लिए लाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

किसानों का मानना है कि आगामी समय में जब धान की उपज के भाव में बढ़ोतरी होगी तभी धान की उपज लेकर मंडी परिसर आएंगे। फिलहाल मंडी परिसर में धान की उपज पर्याप्त मात्रा में नहीं आने की वजह से मंडी परिसर में खुले में कुछ ही किसानों की उपज और ट्रैक्टर ट्रालियां दिखाई दे रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!