गोबर की लकड़ी बनाने का बिजनेस करने का मौका जाने सम्‍पूर्ण जानकारी

Post by: Aakash Katare

Updated on:

गोबर की लकड़ी

गोबर की लकड़ी बनाने का व्यवसाय, विधि, तरीका, मशीनरी, कैसे बनाएं, कीमत, प्लांट, लाभ जाने सम्‍पूर्ण जानकारी

गोबर की लकड़ी बनाने का व्‍यवसाय (Dung Wood Business)

यदि आप गोबर की लकड़ी का व्‍यवसाय शुरू करना चाहते हैं पर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं होने की वजह से यह नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपके सामने एक शानदार व्यवसाय की जानकारी लेकर आये हैं जिसका नाम हैं गोबर की लकड़ी बनाने का व्यवसाय 

यह एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसकी बाजार में बहुत अधिक मांग होती हैं किन्तु इसमें लागत बहुत कम लगती हैं। आप इससे प्रतिमाह 3 लाख 50 हजार रूपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं यदि आप भी इस व्यवसाय को शुरू कर लाभ कमाने चाहते हैं तो नीचे दी गई सम्‍पूर्ण जानकरी को ध्‍यानपूर्वक पढें।

गोबर की लकड़ी कैसे बनाएं (How to Make Cow Dung Wood)

गोबर की लकड़ी बनाने के लिए आपको मशीनरी की आवश्यकता होती हैं। जिसमें आपको गाय के गोबर, सूखा हुआ भूसा एवं घास को डालना होता हैं। और इसके बाद स्वचालित मशीन को ऑन कर दिया जाता हैं जिससे गोबर की लकड़ी आसानी से बन कर तैयार हो जाती हैं।

इसके बाद इसे धूप में भी सुखाया हैं जब यह अच्छी तरह से सूख जाएँ तो यह बाजार में बेचने योग्य बन जाती हैं। इसके साथ ही आप गाय के गोबर से कंडे का भी निर्माण कर सकते हैं यह भी काफी उपयोग में लाया जाता हैं।

गोबर की लकड़ी बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल (Cow Dung Wood Making Raw Material)

गोबर की लकड़ी बनाने के लिए सबसे आवश्यक कच्चा माल हैं गोबर जो आपको गाय के माध्यम से प्राप्त हो सकता हैं। इसके अलावा आपको इसके लिए सूखा भूसा एवं घास भी चाहिए होगा। यह सभी कच्चा माल आपको बहुत ही आसानी से गांव से प्राप्त हो सकता हैं।

इन कच्चे माल के लिए आप कुछ गाय भी रख सकते हैं जिससे आपको आवश्यक सामग्री के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

गोबर की लकड़ी बनाने के लिए मशीन (Cow Dung Wood Making Machine)

गोबर की लकड़ी

गोबर की लकड़ी बनाने के लिए स्वचालित एक मशीनरी की आवश्यकता होती हैं। जो आपको 50 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक के बीच की कीमत में उपलब्ध हो जाती हैं। यदि आपके घर में इतनी जगह हैं तो यह मशीनरी लगाकर आप इस व्यवसाय को कम निवेश में अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

इस मशीन का इस्तेमाल करके 1 किलोग्राम गोबर की लकड़ी कुछ ही सेकेंड में बहुत ही आसानी से बनकर तैयार हो जाती हैं। गोबर की लकड़ी के व्यवसाय में उपयोग होने वाली मशीनरी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एक अहम योगदान हैं।

गोबर की लकड़ी बनाने का व्यवसाय करने के लिए स्थान (Location to start dung wood making business)

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय के लिए आपको ऐसे स्थान की आवश्यकता होगी, जहाँ आप अपने व्यवसाय की मशीनरी को अच्छे से स्थापित कर सकें। और साथ ही बनने वाली गोबर की लकड़ी को धूप में सूखाने जितनी जगह का होना भी आवश्यक हैं।

इसके अलावा आप अपने इस व्यवसाय को स्थापित करने के लिए ऐसे स्थान का चयन कर सकते हैं जो शहर से काफी दूर हो और लोगों को इससे किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यह भी पढें : अचार का व्‍यापार कैसे शुरू करे जाने सम्‍पूर्ण जानकारी

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय की मांग (Cow Dung Wood Making Business Opportunity)

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय की मांग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत अधिक होती हैं। क्‍योकि पेड़ों की लकड़ी का इस्तेमाल करना पर्यावरण का नुकसान करना हैं। इसलिए पेड़ों को काटना गैर कानूनी माना जाता हैं। ऐसे में कई जगहों पर जैसे बर्फीले क्षेत्रों आग जलाने के लिए इसकी मांग बहुत अधिक होती हैं।

साथ ही हमारे देश में धार्मिक अनुष्ठान जैसे पूजा पाठ, हवन, अंतिम संस्कार एवं यज्ञ में अग्नि प्रज्वलित करने आदि में भी गोबर से बनी इन लकड़ियों के अलावा गोबर के कंडे का इस्तेमाल भी किया जाता हैं इसलिए उनमें भी इसकी मांग बहुत अधिक होती हैं।

इन सभी के अलावा गोबर की लकड़ी ईट के भट्टे बनाने में भी उपयोग में लाई जाती हैं। अतः आपको इस व्यवसाय को शुरू करने से लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं।  यह तकनीक पर्यावरण प्रदूषण को कण्ट्रोल करने में सहायक भी सिद्ध हो सकती हैं।

गोबर की लकड़ी की पैकेजिंग (Cow Dung Wood Packaging)

गोबर की लकड़ी बनने के बाद इसके लिए कोई भी विशेष पैकेजिंग की आवश्यकता नहीं होती हैं। इसे आप प्रति किलोग्राम के रूप में बेच सकते हैं। जैसे 1 किलोग्राम, 3 किलोग्राम, 5 किलोग्राम एवं 10 किलोग्राम आदि के छोटे–छोटे पैकेट बनाकर भी बाजार में बेच सकते हैं।

गोबर की लकड़ी को कहां बेचें (Where to Sell Cow Dung Wood)

गोबर की लकड़ी बन जाने के बाद जिन जगहों पर इसकी सबसे ज्यादा मांग होती हैं, वहां पर इसे बेचना सबसे ज्यादा लाभप्रद हो सकता हैं। जैसे बर्फीले इलाकों में, धार्मिक स्थानों में, लोगों द्वारा मांग किये जाने पर उनके घरों में एवं ईट का भट्टा बनाने में आदि।

यहाँ से आप ऑर्डर लेकर उन्हें अपने उत्पादों को बेच सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन भी गोबर की लकड़ी बेच सकते हैं या फिर ऐसी कंपनियों से सम्पर्क कर सकते हैं जो इस व्यवसाय को करती हैं। अतः इस व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता हैं।

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग Marketing of dung wood manufacturing business

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय की मार्केटिंग करने से पहले आपको अपने व्यवसाय को एक नाम देना होगा। उस नाम के अनुसार ही आप उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। मार्केटिंग करने के लिए आप कुछ पैमप्लेट छपवाकर बटवा सकते हैं।

साथ ही जहाँ पर इसकी मांग ज्यादा होती हैं वहां पर आप सैंपल भेज सकते हैं। लोगों द्वारा इसे पसंद किये जाने के बाद वे आपको ऑर्डर देंगे और आप भी उनसे ऑर्डर लेकर उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट उपलब्ध कराकर मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस (Cow Dung Wood Making Business Required License)

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार हैं

ट्रेड लाइसेंस : जब आप किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिये सरकार से अनुमति लेते हैं, तो आपको ट्रैड लाइसेंस प्राप्त करना होता हैं। अतः गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय के लिए ट्रैड लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा।

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन : यदि आप अपने इस व्यवसाय को एमएसएमई के तहत रजिस्टर करते हैं, तो आपको इससे अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए एवं इसमें उपयोग होने की आवश्यक मशीनरी खरीदने के लिए लोन की सुविधा भी आसानी से प्राप्त हो सकती हैं।  इसलिए आप एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कराना न भूलें।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एनओसी : आप चूकी गोबर की लकड़ी बनाने के लिए मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए आपको प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एनओसी प्राप्त करनी होगी, जोकि नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होता हैं।

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय में कुल लागत (Total cost in the business of making cow dung wood)

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय की शुरूआत करते समय एवं मशीनरी खरीदने के लिए कुल मिलाकर 50 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक की लागत की आवश्यकता पड़ सकती हैं। यदि आपके पास इतनी पूँजी नहीं हैं

हमारे देश की सरकार किसी भी छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत बहुत ही कम ब्याज दर में लोन प्रदान कर रही हैं। अतः आप भी सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठा कर एवं इस व्यवसाय में पैसा लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

गोबर की लकड़ी बनाने के व्यवसाय से होने वाला मुनाफा (Profits from the business of making cow dung wood)

गोबर की लकड़ी 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकती हैं। इसलिए इसके व्यवसाय की जब आप शुरुआत करते हैं तो आपको इससे केवल 50 हजार रूपये तक की ही आमदनी हो सकती हैं। लेकिन जब यह अच्छे से चलने लग जाएँ, तो यही व्यवसाय आपको आधे साल में ही 3 लाख 50 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने का मौका देगा।

क्योकि गोबर के द्वारा निर्मित की गई लकड़ियों की कीमत प्राकृतिक लकड़ियों की तुलना में काफी कम होती हैं। यह व्यवसाय सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाला व्यवसाय साबित हो सकता हैं। अतः इस व्यवसाय की मांग बहुत अधिक और लागत कम लगने की वजह से आपका यह व्यवसाय बहुत जल्दी बढ़ सकता हैं। और आपको इससे अधिक मुनाफा भी मिल सकता हैं।

Q : गोबर की लकड़ी बनाने के लिए मशीनरी कहां से प्राप्त कर सकते हैं ?
Ans : गोबर की लकड़ी बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीनरी को आप रिइंडिया कम्पनी के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह बाजार में भी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।

Q : गोबर की लकड़ी की कीमत क्या हैं ?
Ans : गोबर की लकड़ी की कीमत बाजार में 600 रूपये प्रति क्विंटल में बिकती हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!