इको फ्रेन्डली गणेश की प्रतिमाओं का वितरण किया

इको फ्रेन्डली गणेश की प्रतिमाओं का वितरण किया

इटारसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे में डिप्टी एसएस के पद पर कार्यरत विनोद चौधरी (Vinod Chaudhary Deputy SS) और उनकी टीम ने मिट्टी से बनायी गणेश प्रतिमाओं (Ganesh idols) का निःशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर परिवर्तन संस्था (Parivartan Sansth) ने भी उनका इस कार्य में सहयोग किया।
तालाब मोहल्ला में यह वितरण कार्य किया गया जहां कुछ वर्षों तक परिवर्तन संस्था के सदस्य मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं का अत्यंत कम शुल्क, यानी लागत मूल्य पर लोगों को गणेश प्रतिमाएं उपलब्ध कराते रहे हैं। श्री चौधरी और उनकी टीम ने लगभग सौ गणेश प्रतिमाओं का यहां से वितरण किया। इस अवसर पर अखिल दुबे, पंकज गुप्ता, जुगल किशोर शर्मा, नेपाल चक्र्वर्ती सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: