इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लू का दायरा बढ़ेगा। अभी तक प्रदेश के करीब तीन जिले लू की चपेट में थे जिनकी संख्या बढ़कर एक दर्जन हो जाएगी। आगामी चौबीस घंटे में इन जिलों में लू का प्रभाव रहेगा और गर्मी सताने लगेगी।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार आगामी चौबीस घंटों के दौरान चंबल संभाग (Chambal Division) के जिलों के अलावा रतलाम (Ratlam), धार (Dhar), ग्वालियर (Gwalior), दमोह (Damoh), सागर (Sagar), टीकमगढ़ (Tikamgarh), छतरपुर (Chhatarpur), खरगोन (Khargone)एवं गुना (Guna) जिलों में लू चलने की संभावना है। अन्य जिलों में भी मौसम शुष्क रहेगा।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के खरगोन, धार एवं रतलाम में लू का प्रभाव रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46 डिग्री खरगोन में दर्ज किया। लू से बचने के लिए सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, अपने सिर को कपड़े या टोली से ढंककर रखें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।