सीजीएस के हेल्थ सेंटर नर्मदापुरम खुलवाने प्रयास जारी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सीजीएस के हेल्थ सेंटर खुलवाने नर्मदापुरम में खुलवाने प्रयास किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों की एक बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया से मिलने के लिए 10 दिसंबर के आसपास की तारीख तय की गई।

सर्व सम्मति से ग्रुप की सदस्यता बढ़ाने हेतु निर्णय लिए। आलोक राजपूत ने मुख्य्मंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भेंट कराने का आश्वासन दिया। सभी ने श्री राजपूत को एसोसिएशन का सलाहकार नियुक्त किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दुबे, सचिव एएल बामलिया, कोषाध्यक्ष टीएल चौरे संयुक्त सचिव आरआर बछानिया, श्री नेमा, डीपी यादव, सरवन गौर, यूके सराठे, आरएस कुशवाहा, रवि शंकर चौधरी, आनंदीलाल पटेल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राम अवतार चौरे, प्रेमलाल हिग्वे, जीपी बघेले आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!