इटारसी। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक उदय नारायण दास ने होशंगाबाद और सिवनी मालवा विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रेक्षक श्री दास इटारसी पहुंचे।
उन्होंने ब्लॉक केसला के पथरोटा स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही केंद्रों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था परखी एवं मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री दास ने विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद अंतर्गत इटारसी के एमजीएम कॉलेज वाणिज्य शाखा, शासकीय कन्या महाविद्यालय, सरस्वती स्कूल मेहरागांव, शासकीय माध्यमिक शाला गांधीनगर, रेलवे विद्यालय यार्ड के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर मतदाताओं के आवागमन के लिए अलग-अलग एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की साफ सफाई एवं अनावश्यक पड़ी सामग्री को तत्काल हटाने के लिए कहा।
निर्वाचन प्रेक्षक ने बूथों पर प्रकाश, पेयजल व साफ-सफाई, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, रैंप की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ही मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी लेने के साथ अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी इटारसी श्रीमती नीता कोरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इटारसी, थाना प्रभारी इटारसी इत्यादि उपस्थित रहे।