इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) ने आज नयायार्ड (Nayyard) और मेहरागांव पंचायत (Mehrgaon Panchayat) की बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से रेस्ट हाउस (Rest House) में मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों से तीन दिन में समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व नयायार्ड, मेहरागांव सहित जमानी फीडर (Jamani Feeder) से जुड़े कई गांवों में करीब 30 घंटे बिजली नहीं मिली थी। नयायार्ड मेहरागांव के निवासियों ने विधायक डॉ. शर्मा को अपनी पीड़ा बताते हुए समस्या के निराकरण की मांग की थी। डॉ. शर्मा ने आज बिजली अधिकारियों से मुलाकात करके उनको तीन दिन में समस्या निराकरण के लिए कहा है। रेस्ट हाउस में बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक राजीव (Rajeev Ranjan) रंजन एवं अन्य अधिकारियों को बुलाकर बातचीत की और समस्या का समाधान निकालने को कहा।
विधायक ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि दो-तीन दिनों में इस क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान हो जाएं, जितनी जल्दी हो इस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या नही हो इसकी तरफ अधिकारी ध्यान दें। विभाग के उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ने आश्वस्त किया कि शुक्रवार को साईं नगर कॉलोनी का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा और बिजली सप्लाई पूर्व की तरह सुचारू की जाएगी। एक समिति भी बनाई जा रही है जो 7 दिनों में मेहरागांव एवं यार्ड क्षेत्र में बिजली की समस्या के निराकरण के लिये जांच करेगी।