इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) में गुरुवार को प्रबंधक कक्ष में रेलवे के राजभाषा उपसमिति की बैठक हुई। इसमें भोपाल मंडल (Bhopal Circle) से आये वरिष्ठ अनुवादक सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) उपस्थित रहे। अध्यक्षता मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिवम कुलश्रेष्ठ (Dr. Shivam Kulshrestha) ने की।
इस मौके पर वरिष्ठ अनुवादक सुधीर कुमार ने राजभाषा हिंदी के अध्ययन और व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने समिति सदस्यों को रेल राजभाषा कैलेंडर और डायरी का वितरण किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ कुलश्रेष्ठ ने हिंदी राजभाषा को लिखने और बोलने अपने कार्यप्रणाली में उतारने का आह्वान किया।
बैठक में रेलवे के अधिकारी वाणिज्य प्रबंधक विकास सिंह (Vikas Singh) समेत सभी पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। संचालन और आभार व्यक्त उपसमिति सचिव और स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान ( Devendra Singh Chauhan) ने किया।