कैम्प भले ही खत्म हो गया, खेल का अभ्यास नियमित करते रहना है

कैम्प भले ही खत्म हो गया, खेल का अभ्यास नियमित करते रहना है

क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बच्चों से बोले अतिथि
इटारसी।
रेलवे संस्थान 12 बंगला के मैदान पर राजेन्द्र क्रिकेट क्लब (Rajendra Cricket Club) द्वारा संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन (Divisional Cricket Association) के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया।

समापन अवसर पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra), इटारसी नगर पालिका के अध्यक्ष, पंकज चौरे (Pankaj Chaure), वार्ड नंबर 4 के पार्षद शिव किशोर रावत (Shiv Kishore Rawat), उमेश पटेल (Umesh Patel), नर्मदापुरम संभाग की महिला ए लेवल की कोच श्रीमती वर्षा पटेल (Mrs. Varsha Patel), कुलभूषण मिश्रा (Kulbhushan Mishra), राजीव दुबे (Rajeev Dubey), अवधेश मालवीय (Awadhesh Malviya) सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि ग्रीष्मकालीन कैंप के बाद भी उन्हें नियमित क्रिकेट में अभ्यास करते रहना आवश्यक है। अनुराग मिश्रा ने बच्चों को आउटस्विंग इन स्विंग हाउस ऑफ स्पिन और लेग स्पिन की तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में जो उनसे बन पड़ेगा वह बच्चों के लिए करेंगे। शिविर संयोजक चेतन राजपूत ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सचिव अनुराग मिश्रा से एक मैदान की मांग की थी, दोनों ने ही इस मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही एक बहुत अच्छा सुसज्जित तथा सभी साधनों से से भरपूर एक हरा भरा मैदान जल्द ही वह इटारसी को देने के लिए आश्वस्त किया है।

ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षित बच्चों को नगर पालिका परिषद की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में शिविर में अपना समय देने वाले गोपाल राजपूत, सियाराम वर्मा, दीपक श्रीवास, सुमित परदेसी, प्रदीप रणवीर का क्लब की ओर से धन्यवाद दिया गया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!