इटारसी। सूरजगंज चौराहे (Surajganj Chourahe) के पास बनी टंकी वाली गली में अतिक्रमण (Encroachment) हटाकर सड़क बनायी जाएगी। आज वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya) ने सब इंजीनियर आदित्य पांडेय (Sub Engineer Aditya Pandey) के साथ यहां का निरीक्षण किया और सब इंजीनियर से यहां की मांग के अनुसार रोड बनाने को कहा। इस दौरान वार्ड 30 की महिलाओं ने बताया कि अतिक्रमण के कारण गली में आना जाना मुश्किल हो गया है। अतिक्रमण की आड़ में लोग शराब, गांजा पीने लगे, महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया। भाजपा नेता जगदीश मालवीय के साथ पूर्व पार्षद राकेश जाधव, सांसद प्रतिनिधि हरप्रीत छाबड़ा भी पहुंचे थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अतिक्रमण हटेगा, बनेगी सड़क

For Feedback - info[@]narmadanchal.com