रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

लजीज व्यंजनों के साथ मनोरंजक गेम्स का आनंद उठाया

मप्र स्थापना दिवस सप्ताह में फूड फेस्टिवल, गेम्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम
इटारसी। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में आज रविवार को यहां अटल पार्क में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। फूड फेस्टिवल में विभिन्न स्कूलों, स्वसहायता समूहों और सामाजिक संगठनों ने करीब 50 खानपान, पेयजल व अन्य स्टॉल्स लगाये थे।

FOOD FEST 3

सुबह फूड फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, श्रीमती सीमा मदन सिंह रघुवंशी, श्रीमती निधि पंकज चौरे, पार्षद श्रीमती वंदना ओझा, श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे सहित नगर पालिका और महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में आने वाले सभी गणमान्य जनों का तिलक लगाकर स्वागत किया। फूड फेस्टिवल में दिनभर में सैंकड़ों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

ये स्टॉल्स लगाये गये

FOOD FEST 1

फूड फेस्टिवल में महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में स्वसहायता समूहों और संस्थाओं, स्कूलों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए जिसमें जूस, मक्के के बड़े, साबूदाने के विभिन्न आइटम, फुलकी, अंकुरित चार्ट, गुलाब जामुन, दही बड़ा, केक, फलाहारी चिवड़ा जैसे अनेक स्वादिष्ट व्यंजन थे। इस मौके पर लायंस क्लब पंख ने डायबिटीज चेकअप का कैंप लगाया तथा जैन समाज द्वारा पानी का स्टॉल लगाया गया।

सांस्कृतिक आयोजन भी हुए

FOOD FEST 4

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल द्वारा गणेश वंदना से की गई। ड्रीम इंडिया स्कूल, वर्धमान पब्लिक स्कूल, टीआरएम स्कूल, ग्रीन प्वाइंट स्कूल, राष्ट्र भारती स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, जीनियस प्लानेट स्कूल, टैगोर विद्या मंदिर के बच्चों ने विभिन्न देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति की गई। इसके अलावा सलोनी सोनी लाडली लक्ष्मी ने मध्य प्रदेश गान भी गाया।

मनोरंजक गेम्स भी हुए

FOOD FEST 5

अटल पार्क में फूड फेस्टिवल के साथ ही मनोरंजक गेम्स में म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया जिसमें अतिथियों ने भी भाग लिया। इसके बाद महिलाओं की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें प्रथम सरला लोट, दूसरा स्वाति सराठे और तीसरा वर्षा पवार रही। इसी प्रकार बच्चों की म्यूजिकल चेयर रेस में स्वर्णिम लौवंशी, रूपेश शौर्य और खुशी पाराशर क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा ने किया। विशेष सहयोग कार्यक्रम प्रभारी मंजू ठाकुर, राहत वेलफेयर सोसायटी से सामाजिक कार्यकर्ता निदा फरहीन और महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर दीप्ति शुक्ला ने अपनी टीम के साथ किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News