कलेक्टर धनंजय सिंह ने दिए सख्त निर्देश
होशंगाबाद। सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने समयसीमा, जनसुनवाई एवं राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा की और उनके शीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका एवं ज्यादा शिकायत वाले विभाग शिकायतों का शीघ्र निराकरण के लिए सेल गठित करें। यह सेल राउंड द क्लॉक संचालित की जाए जिनमें जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। शिकायतों के निराकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग ना करने तथा शिकायतों के निराकरण में संतोषजनक प्रगति न होने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एस के पाटिल, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आई डी कुमरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोविड व अन्य कारणों से दिवंगत हुए शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के आश्रित परिजनों के प्राप्त अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आवेदनों का तत्परता पूर्वक निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री कोविड-19 अनकंपा नियुक्ति योजना, मुख्यमंत्री विशेष अनुग्रह योजना (Chief Minister Special Grace Scheme) का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें। साथी ही शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के पेंशन, विभागीय जांच व अन्य सेवा संबंधी प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण किया जाए। सड़क निर्माण से जुड़े विभाग एमपीआरडीसी, लोकनिर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) आदि विभागों को टूट फूट हुई पुल पुलियों व सड़को की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय रोजगार मेला 17 को
जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने बताया कि 17 अगस्त 2021 को जिला स्तरीय रोजगार मेला लगेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रोजगार मेले में आए युवाओं को रोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। रोजगार से जुड़े विभाग सौंपे दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए समस्त एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट रहें। अधिकारी, कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें।