दंत चिकित्सकों की आईडीए ब्रांच का स्थापना समारोह 15 को

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जिला नर्मदापुरम् (District Narmadapuram) के दंत चिकित्सकों (Dentists) द्वारा इंडियन डेंटल एसोसिएशन (Indian Dental Association) की स्थापना की जाएगी। यह कार्यक्रम 15 मई रविवार को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में होगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh), डॉ. अतुल सेठा (Dr. Atul Setha), आईएमए प्रेसिडेंट (IMA President) एवं डॉ. दिनेश देहलवार(Dr. Dinesh Dehalwar), सिविल सर्जन (Civil Surgeon) विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा रिवर व्यू रिसोर्ट होटल (Narmada River View Resort Hotel) कोरी घाट में किया जाएगा। आयोजन में डॉ. जतिन अग्रवाल (प्रोस्थोडोन्टिस्ट) द्वारा इम्पलांट पर लैक्चर दिया जाएगा एवं डॉ. प्रतिमा बाजपेयी (आईडीए मप्र स्टेट प्रेसिडेंट) के द्वारा न्यू ब्रांच के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। कार्यक्रम में भोपाल व इंदौर से पधारे अन्य दंत चिकित्सक, आईएमए नर्मदापुरम् के चिकित्सक, डॉ. जेपीएन चतुर्वेदी, प्रेसिडेंट, नई ब्रांच के सभी पदाधिकारी मेम्बर उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!