मदन शर्मा, नर्मदापुरम। कक्षा 5 वीं व 8 वीं बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में अनुउत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने का एक मौका फिर मिलने जा रहा है। इस परीक्षा में शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के 6 हजार 542 परीथार्थी इसमें शामिल होंगे। यह परीक्षा जिले में 48 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की सभी तैयारी की जा चुकी है।
सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक) जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम (Narmadapuram), जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम डॉ. विनीत साहू (Dr. Vineet Sahu) ने बताया कि 22 जून से 28 जून के मध्य कक्षा 5 ओर 8 के अनुत्तीर्ण और अनुपस्थित परीक्षार्थियों की पुन: परीक्षा का आयोजन हो रहा है। यह पुन: परीक्षा हेतु जिले में कुल 48 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हुआ है, जिसमें जिले में कक्षा 5 के 2433 एवं कक्षा 8 के 4109 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ऑनलाइन ( Online) प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं।